अवैध अफीम खेती के मामले में पुरोला पुलिस ने वांछित आरोपी दबोचा
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में फरार व वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरोला पुलिस ने अवैध अफीम की खेती प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मई 2025 में थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत डामटा सिंगुणी गांव के चिंणाखेत तोक में बिना लाइसेंस अवैध अफीम की खेती किए जाने पर 8/18 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज हुआ था। विवेचना के दौरान सामने आए आरोपी गब्बर सिंह (42 वर्ष) को पुलिस ने 8 दिसंबर 2025 को नौगांव से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश कुमार, प्रभारी चौकी नौगांव, हे0कानि0 राजेंद्र कुमार, कानि0 जितेंद्र राय आदि शामिल है।