एसपी उत्तरकाशी ने पुलिस पेंशनर्स से ली मीटिंग, कुशलक्षेम जानी

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / मोहन सिंह राणा,
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी कुशलक्षेम जानी। बैठक में पेंशनर्स की पारिवारिक, व्यक्तिगत तथा विभागीय समस्याएं सुनी गईं। एसपी ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा और किसी भी समस्या को वे व्यक्तिगत रूप से या पुलिस पेंशनर्स के व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी साझा कर सकते हैं।
एसपी उपाध्याय ने सभी से कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी सुझाव भी लिए और उन्हें नशा उन्मूलन व सामाजिक सुधार अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन सामाजिक जिम्मेदारी है और पुलिस परिवार को गांव व मोहल्लों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी उपाध्याय ने सभी से कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा संबंधी सुझाव भी लिए और उन्हें नशा उन्मूलन व सामाजिक सुधार अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा उन्मूलन सामाजिक जिम्मेदारी है और पुलिस परिवार को गांव व मोहल्लों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।