घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में कर रहे थे स्मैक की सप्लाई, तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / बालेश बेनीवाल,
देहरादून। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर घरेलू सामान व फूड की डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉयज की आकस्मिक चेकिंग के दौरान रायवाला पुलिस ने 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 9 लाख रुपये कीमत की 29.94 ग्राम अवैध स्मैक एवं 158 ग्राम चरस बरामद की है।
थाना रायवाला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में अलग-अलग स्थानों से 3 अभियु फुजैल पुत्र जिशान, वसीम पुत्र मौ. आदिल एवं अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर को पकड़ा गया। इनमें से फुजैल एवं वसीम ब्लिंकईट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते थे और घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। फुजैल के कब्जे से 13.30 ग्राम स्मैक और वसीम के कब्जे से 18.64 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीसरे अभियुक्त अजय उर्फ मोनू के पास से 158 ग्राम अवैध चरस मिली, जिसे वह हरिद्वार क्षेत्र में महंगे दाम पर बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम में व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी के नेतृत्व में उ0नि0 आदित्य सैनी, उ0नि0 कुशाल सिंह रावत व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।
थाना रायवाला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में अलग-अलग स्थानों से 3 अभियु फुजैल पुत्र जिशान, वसीम पुत्र मौ. आदिल एवं अजय उर्फ मोनू पुत्र शमशेर को पकड़ा गया। इनमें से फुजैल एवं वसीम ब्लिंकईट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करते थे और घरेलू सामान की डिलीवरी की आड़ में मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। फुजैल के कब्जे से 13.30 ग्राम स्मैक और वसीम के कब्जे से 18.64 ग्राम स्मैक बरामद हुई। तीसरे अभियुक्त अजय उर्फ मोनू के पास से 158 ग्राम अवैध चरस मिली, जिसे वह हरिद्वार क्षेत्र में महंगे दाम पर बेचने की फिराक में था। पुलिस टीम में व0उ0नि0 मनवर सिंह नेगी के नेतृत्व में उ0नि0 आदित्य सैनी, उ0नि0 कुशाल सिंह रावत व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।
महंगे दामों पर बेचकर कमाते थे मुनाफा
फुजैल और वसीम ने बताया कि वे सुल्तानपुर चिलकाना निवासी इलियास नाम के व्यक्ति से स्मैक कम दाम में खरीदकर कॉलेज छात्रों और स्थानीय युवाओं को महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। दोनों रायवाला से हरिद्वार की ओर सप्लाई देने जा रहे थे, तभी पुलिस चेकिंग में पकड़ लिए गए। अजय उर्फ मोनू हरिद्वार में वेटर का काम करता है। उसने कुरुक्षेत्र से चरस खरीदी थी और इसे बाबा लोगों को महंगे दाम में बेचने वाला था। वह पूर्व में चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है।