एसपी ग्रामीण ने किया कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण

लक्सर। एसपी ग्रामीण शेखर चंद सुयाल ने मंगलवार को लक्सर कोतवाली पहुंचकर अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ नताशा सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी ने थाने की शाखाओं, अभिलेखों तथा शस्त्रागार का विस्तार से निरीक्षण किया।
उन्होंने अपराध रजिस्टर, डेली डायरी, लंबित प्रकरणों की फाइलें और अन्य अभिलेखों की जांच कर यह सुनिश्चित किया कि सभी रिकॉर्ड समय से अपडेट रहें। एसपी ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य कार्यप्रणाली और रिकॉर्ड प्रबंधन की स्थिति जानना है। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।