आशाओं को दी घरेलू उपचार, योग प्रणायाम सहित अन्य जानकारी

हरिद्वार। आयुष विभाग हरिद्वार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें घरेलू उपचार, औषधीय पौधों का प्रयोग, योग-प्राणायाम, जीवनशैली रोग प्रबंधन तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सेवाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश और आयुष मिशन विशेषज्ञ डॉ. अवनीश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर किया। उद्घाटन में डॉ. सुरेश ने कहा कि आयुष पद्धति सुरक्षित और सरल स्वास्थ्य समाधान देती है तथा आशाएं इस व्यवस्था की सबसे मजबूत कड़ी हैं। डॉ. अवनीश ने जीवनशैली रोगों की रोकथाम, पंचकर्म की मूल अवधारणा, ज्ञपजबीमद ळंतकमद तथा औषधीय पौधों के उपयोग पर जानकारी साझा की। नोडल अधिकारी डॉ. विक्रम रावत और डॉ. विजेंद्र कुशवाहा ने हाईपरटेंशन, डायबिटीज, मोटापा, सर्दी-खांसी आदि में योग और आहार संशोधन की उपयोगिता बताई। वरिष्ठ अधिकारी डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ ने ग्रामीण पर्यटन, होम स्टे योजना और आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेवाओं के लाभ समझाए। अंत में डॉ. अवनीश ने कहा कि यह प्रशिक्षण आशाओं को आत्मनिर्भर एवं समुदाय के लिए और अधिक उपयोगी बनाएगा।