माटी कला शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

हरिद्वार। रुड़की के माटी कला प्रशिक्षण केंद्र में विकास आयुक्त हस्तशिल्प के प्रायोजन और जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार के सहयोग से माटी कला शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और कहा कि माटी कला उत्तर भारत की सांस्कृतिक धरोहर है तथा यह प्रशिक्षण स्थानीय कारीगरों और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीक, डिजाइन और विपणन की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर राज्य मंत्री और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उत्तम कुमार तिवारी ने चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाकर कारीगरों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन में उत्साह और सहभागिता उल्लेखनीय रही।