ठोस अपशिष्ट के निस्तारण हेतु जल्द तलाशे उपयुक्त भूमि: जिलाधिकारी

ठोस अपशिष्ट के निस्तारण हेतु जल्द तलाशे उपयुक्त भूमि: जिलाधिकारी
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
 
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को एनआईसी कक्ष में नमामि गंगे समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्वच्छ गंगा मिशन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पौड़ी में लीगेसी वेस्ट के लिए नगर पालिका को टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू करने और ठोस अपशिष्ट निस्तारण के लिए उपयुक्त भूमि तलाशने के निर्देश दिए। थलीसैंण में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने सिडकुल क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों द्वारा नदियों में अवैध अपशिष्ट न डालने के निरीक्षण, कोटद्वार में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति सुनिश्चित करने, नगर निगम श्रीनगर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान क्रियान्वित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा संग्रहण प्वाइंट स्थापित करने के निर्देश दिए। कूड़ा वाहनों की फ्रिक्वेंसी, मार्ग और कार्ययोजना सुनिश्चित करने के साथ बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने सभी विभागों से अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने, ट्रीटमेंट प्लांट प्रक्रियाओं में समन्वय बढ़ाने, जागरूकता कार्यक्रम चलाने और कूड़ा निस्तारण की सभी आवश्यक कार्यवाही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीओ वन, जिला पंचायत एवं नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
 
जीआईएस आधारित लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तांतरण से जुड़े प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार न करने की बात कही। जिलाधिकारी ने वन विभाग को भौतिक सत्यापन कर अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने और गाइडलाइन सभी विभागों को साझा करने के निर्देश दिए। साथ ही लोनिवि व वन विभाग को संयुक्त निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा गया। महत्वपूर्ण पहल के तहत वन व राजस्व विभाग को जीआईएस द्वारा लैंड बैंक तैयार करने के निर्देश दिए गए, जिससे प्रतिपूरक वनरोपण में सुविधा हो।
 
नयार घाटी फेस्टिवल को लेकर दिए निर्देश
पौड़ी। नयार नदी घाटी को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तावित तीन दिवसीय ’नयार घाटी फेस्टिवल’ की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में हुई। बैठक में एमटीवी बाइकिंग, कयाकिंग, पैराग्लाइडिंग और एंगलिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को शामिल करने पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि फेस्टिवल से पर्यटन को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने सुरक्षा ऑडिट, प्रमाणित प्रशिक्षकों की तैनाती, स्वास्थ्य सेवाएँ, ट्रैफिक प्रबंधन व प्रचार-प्रसार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *