युवा पीढ़ी में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता समय की बड़ी मांग: डॉ. धन सिंह

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिड़ला परिसर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों का अभाव: शिक्षा की सबसे बड़ी चुनौती विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नैतिक और मानवीय मूल्यों का होना अत्यंत आवश्यक है। संस्कारवान युवा ही भविष्य के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुख्य वक्ता बीके मुकेश ने राजयोग थॉट लैब के परिणाम साझा करते हुए बताया कि इसके माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, सकारात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ता है। कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने कहा कि विकसित भारत 2047 का आधार नैतिकता ही होगी। सम्मेलन में विशेषज्ञों ने विद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर मूल्य शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की भारी भागीदारी रही।