एनएच 507 आसान पुल के पास गड्ढे बन रहे हादसों का कारण

एनएच 507 आसान पुल के पास गड्ढे बन रहे हादसों का कारण


देहरादून। विकास नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 507, आसान पुल के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे अब विकराल रूप ले चुके हैं। बारिश के दौरान जलभराव से ये गड्ढे और भी खतरनाक हो जाते हैं। वाहन चालक डरते-डरते इनसे गुजरते हैं और घुमावदार मोड़ पर दोपहिया वाहन इन्हें बचाने के चक्कर में अचानक साइड बदल देते हैं, जिससे सामने से आ रहे वाहनों के साथ टकराने का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोज कोई न कोई गिरता है और सड़क की स्थिति पहले से अधिक खतरनाक हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1 अक्टूबर को सभी सड़कों को 31 अक्टूबर तक गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया था, लेकिन डेडलाइन गुजर चुकी है और गड्ढे जस के तस हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण विभाग और एनएच विभाग को अब बड़े हादसे का इंतजार न करना चाहिए और तुरंत सड़क को सुरक्षित बनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *