कला, चित्रकारी व हस्तशिल्प में बच्चों ने दिखाई प्रतिभाग

हरिद्वार। भारत सेवा संकल्प न्यास द्वारा आयोजित निःशुल्क शिक्षा शिविर में आज विशेष रचनात्मक सत्र का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों त्रियांश, कृष्णा, राघव और अन्य ने बच्चों को कला, चित्रकारी, हस्तशिल्प और रचनात्मक गतिविधियों में प्रशिक्षित मार्गदर्शन दिया। बच्चों ने रंगों और आकृतियों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को निखारा और टीमवर्क, एकाग्रता व आत्मविश्वास विकसित किया।