पुलिस ने महिला तस्कर को 512.20 ग्राम चरस के साथ पकड़ा

चमोली। नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला को 512.20 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन जांच के दौरान महिला के बैग से चरस बरामद हुई। आरोपी कुंवरी देवी, निवासी गौचर, इसे आगे बेचने की तैयारी में थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। पिछले एक माह में चार तस्करों को जेल भेजने के बाद यह कार्रवाई पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है। एसपी ने टीम को सराहना दी।
10.1 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
उत्तरकाशी। कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने अमित, निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी को 10.1 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस टीम में उ0नि0 विनोद पंवार, हे0कानि0 शिवकुमार, कानि0 चालक प्रेम, एसओजी उत्तरकाशी आदि शामिल थे।