राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में व्यापारियों की होती है अहम भूमिका

हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल से संबद्ध श्री अवधूत व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ज्वालापुर मार्ग स्थित होटल में भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में नगर विधायक मदन कौशिक एवं जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त पदाधिकारियों अध्यक्ष रविकांत शर्मा, महामंत्री मनीष सेठी, कोषाध्यक्ष विनय कुमार व राजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सनी, हेमंत चावला, सचिन मलिक, मंत्री मनीष चौहान, प्रदीप चौहान व नरेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी अंकित प्रजापति, कार्यालय प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, प्रचार मंत्री शिवकुमार व संगठन मंत्री ललित ममगाईंकृको शपथ ग्रहण कराई।
समारोह में विधायक मदन कौशिक ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में व्यापारियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने नई कार्यकारिणी से व्यापारी हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि संगठन ही समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने ऑनलाइन व्यापार से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की और व्यापारियों से जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया। नवनियुक्त अध्यक्ष रविकांत शर्मा व महामंत्री मनीष सेठी ने आश्वस्त किया कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन निरंतर कार्य करेगा और किसी के उत्पीड़न की अनुमति नहीं दी जाएगी। समारोह में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।