गोपेश्वर मंडल रोड पर वाहन खाई में गिरा, बाल-बाल बचे युवक

गोपेश्वर मंडल रोड पर वाहन खाई में गिरा, बाल-बाल बचे युवक


चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। गोपेश्वर में बुधवार की रात्रि थाना गोपेश्वर को सूचना मिली कि मंडल रोड स्थित गैस गोदाम के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा। मौके पर वाहन संख्या यूके-07एफसी-8150 सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ मिला।
स्थिति गंभीर होने के बावजूद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन में सवार तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल युवकों में अभय शाह (24 वर्ष), पुत्र अजय शाह; सचिन (21 वर्ष), पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी; और शशांक (21 वर्ष), पुत्र नरेंद्र सिंह पुंडीर, निवासी मंदिर मार्ग गोपेश्वर शामिल हैं। सभी को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने उन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना में पुलिस की सतर्कता और समय पर कार्रवाई से किसी बड़े नुकसान से बचा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *