धामी सरकार-चली गरीब और किसान के द्वार हुआ 125 समस्याओं का समाधान

हरिद्वार। राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में विधानसभा झबरेड़ा, ब्लॉक रुड़की में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर तीन गांवोंकृअकबरपुर फाजिलपुर (62 शिकायतें), मुलेवाला (18) और नगला कुबड़ा (45) में संपन्न हुआ।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान करना तथा समाज कल्याण और अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाना था। नागरिकों ने उत्साहपूर्वक अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, आवास योजना, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति, वृद्धा-पेंशन, विधवा पेंशन और शौचालय निर्माण जैसी अनेक समस्याएं शामिल थीं। समस्याओं में से 32 का समाधान शिविर स्थल पर ही संबंधित विभागों द्वारा किया गया, जबकि शेष जिला स्तर की समस्याएं जिलाधिकारी व शासन को भेजी जाएँगी। देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। शिविर में सभी विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।