मेले में पुलिस ने किया नशा व साइबर अपराध के प्रति जागरूक

चमोली। चमोली पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति और साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत गुरूवार को थाना गोपेश्वर पुलिस और एसओजी चमोली की संयुक्त टीम ने मण्डल क्षेत्र में आयोजित अनसूया माता मेले के मार्ग पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।
मेले में भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं,ग्रामीणों और युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और साइबर ठगी के बदलते तरीकों के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने लोगों को बताया कि नशा व्यक्ति,परिवार और समाज को बर्बाद कर देता है और ऑनलाइन ठगी में फर्जी कॉल, लिंक, ओटीपी या नौकरी/लोन/इनाम के नाम पर धोखाधड़ी तेजी से बढ़ रही है। इससे सावधान रहें।