पीपलकोटी मायापुर में खड़े दो वाहनों में लगी भीषण आग

चमोली। पीपलकोटी मायापुर में बुधवार रात अचानक खड़े दो वाहनों में भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर चौकी पीपलकोटी और फायर सर्विस गोपेश्वर की टीम फायर टेंडर के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर देखा गया कि वाहन संख्या यूके-04पीए-0987 (टेंपो ट्रैवलर) और यूके-टीए-11-3870 पूरी तरह लपटों में घिरे थे।
पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर कड़ी मशक्कत कर पूरी तरह काबू पाया। समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टला और किसी प्रकार की जनहानि होने से बच गई। टेंपो ट्रैवलर चालक सुनील कुमार ने बताया कि वे ट्रैकिंग टीम को ऋषिकेश ले जा रहे थे और पीपलकोटी में रुके थे। दूसरे वाहन के चालक महेंद्र सिंह स्थानीय निवासी हैं और शादी समारोह में शामिल होने आए थे। चौकी पीपलकोटी पुलिस आग लगने के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है।