पूरे सम्मान के साथ मनाया जाएगा विजय दिवस

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आगामी 16 दिसंबर को विजय दिवस की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सैन्य, पुलिस, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम प्रातः 9ः30 बजे प्रभात फेरी से शुरू होंगे, इसके बाद 10 बजे शहीद स्मारक पर माल्यार्पण और गार्ड ऑफ ऑनर होगा। मुख्य कार्यक्रम पौड़ी में जिला कार्यालय एवं कोटद्वार में प्रेक्षागृह में होंगे। 1971 युद्ध के वीर सैनिक, वीर नारियाँ और शहीद परिवार विशेष रूप से आमंत्रित होंगे।