जिलाधिकारी ने मृतक के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढ़स

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। गुरुवार तहसील पौड़ी के ग्राम पंचायत चवथ के गजल्ड (गजेंद्रपुर) गांव में 45 वर्षीय राजेंद्र नौटियाल पर गुलदार ने घातक हमला कर दिया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं वन विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। वन विभाग की रैपिड रेस्पॉन्स टीम के 16 सदस्य पिंजरे एवं आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे। कुछ ही देर बाद जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी एवं अन्य अधिकारी भी गांव पहुंचे।
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और आश्वस्त करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन से गुलदार शूट करने की अनुमति मांगी गई, जो मात्र दो घंटे में मिल गई। इसके बाद शूटरों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई। ग्रामीणों के आक्रोश को जिलाधिकारी ने शांतिपूर्वक बातचीत कर दूर किया। जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी एवं वन विभाग को पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा दृष्टि से संकुल ढांढरी, बाड़ा तथा चरधार क्षेत्रों के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में 5 व 6 दिसंबर का अवकाश घोषित किया गया। वन विभाग ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकार की ओर से देय 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। मौके पर डीएफओ अभिमन्यु सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, एसडीओ फॉरेस्ट आयशा बिष्ट सहित पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।