पुलिस ने किया जियो टावर चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने जियो टावर से प्लेटें और कॉपर वायर चोरी मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों गौतम सिंह और उवेश रज्जा को गिरफ्तार किया। 28 जून 2025 को दर्ज प्रकरण की विवेचना रेगुलर पुलिस को मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर टीम ने तकनीकी जांच और सुरागसी के आधार पर कार्रवाई तेज की। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई दो चौनल कार्ड प्लेटें, 11 बंडल कॉपर वायर और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (यूके-06एएच-6374) बरामद किए। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।