विद्यालयों में सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़ाई से करें लागू

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। चमोली जनपद में छात्र-छात्राओं के यौन शोषण की घटना के बाद विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने प्रदेशभर के विद्यालयों में सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़ाई से लागू करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने इस घटना को गंभीर और चिंताजनक बताते हुए आरोपी अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी का अनुबंध तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा कर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने जिला व विकासखंड स्तर पर निगरानी बढ़ाने और छात्रों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए यह कार्रवाई की है।