एसएसपी दून के अल्टीमेटम का असर, 24 घंटे में स्नैचर गिरफ्तार

एसएसपी दून के अल्टीमेटम का असर, 24 घंटे में स्नैचर गिरफ्तार


देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति से हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून ने तुरंत टीमों का गठन किया। सर्वे चौक से घर जाते समय दो अज्ञात आरोपियों ने वादी संजय कुमार शर्मा से सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया था। कोतवाली डालनवाला में धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दून क्लब के पास से दोनों आरोपी अशजद उर्फ आदिल और अरबाज को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से ढाई लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और मोबाइल बरामद हुआ। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी अशजद और अरबाज पर चोरी, नकबजनी और अन्य आपराधिक मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं। कार्रवाई में डालनवाला और करनपुर चौकी की संयुक्त टीम शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *