वार्ता के बाद मूक बधिर व दिव्यांगजनों ने की आंदोलन को विराम देने की घोषणा

देहरादून/हरिद्वार। अपनी विभिन्न मांगों के समाधान न होने पर आंदोलनरत मूक-बधिर एवं दिव्यांगजन प्रतिनिधियों की मंगलवार को सचिवालय में समाज कल्याण सचिव श्रीधर बाबू अद्दाकी, अपर सचिव कार्मिक विभाग गिरधारी सिंह रावत तथा अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई। छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ करीब डेढ़ घंटे तक गहन चर्चा हुई। अधिकारियों ने 8 व 20 नवंबर की बैठकों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से भी वार्ता तय है। हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल आरक्षण, रोस्टर प्रणाली तथा बैकलॉग भर्ती पर विस्तृत जानकारी दी गई।
करीब तीन घंटे चली वार्ता के बाद वरिष्ठ प्रतिनिधि संदीप अरोड़ा, विपिन चौहान व अरविंद चौहान बातचीत से संतुष्ट दिखे और आंदोलन को विराम देने की घोषणा की, जबकि अन्य सदस्यों ने मांगें पूरी न होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को धरना देने जा रहे दिव्यांगजनो को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद शासन के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया।