कोटद्वार शहर की समस्याओं पर हुआ व्यापक विमर्श, विभागों ने मिलकर खोजे समाधान

पौड़ी। कोटद्वार शहर की ट्रैफिक, अतिक्रमण, पार्किंग, पेयजल, सीवर और अन्य नागरिक समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण कार्यालय में जनसुनवाई बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय समन्वय, सहयोग और व्यावहारिक समाधान पर जोर दिया गया। अध्यक्षा ने कहा कि नागरिकों की शिकायतों पर संवेदनशील और समयबद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
व्यापार संघ ने पार्किंग, बढ़ते वाहनों और सड़क किनारे ठेलियों से व्यवस्था प्रभावित होने जैसे मुद्दे रखे, जिन पर अध्यक्षा ने नगर निगम व पुलिस को संतुलित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। स्कूलों के बाहर जाम रोकने, ओवरलोडिंग पर सख्त निगरानी और लाइसेंसिंग व्यवस्था में व्यापार मंडल को शामिल करने के निर्देश भी दिए गए। पार्षदों द्वारा सड़कों, नालों, बिजली और अन्य समस्याएँ रखी गईं, जिन पर विभागवार समाधान सुझाए गए। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आश्वासन दिया कि संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने का अभियान जल्द शुरू करेगी। बैठक में सभी विभागों ने बेहतर समन्वय के साथ शहर की समस्याओं के समाधान का संकल्प दोहराया।