शास्त्री निवास आश्रम के श्रीमहंत बने स्वामी इंद्रजीत सिंह

हरिद्वार। निर्मला छावनी स्थित शास्त्री निवास आश्रम में ब्रह्मलीन महंत हरभजन सिंह शास्त्री जी की श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर उनके परम सेवा भावी शिष्य स्वामी इंद्रजीत सिंह का विधिवत श्रीमहंत पद पर पट्टाभिषेक किया गया। इस अवसर पर अखाड़े, मठ मंदिर और आश्रमों से आए संत महापुरुषों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। निर्मल संतपुरा के महंत जगजीत सिंह ने कहा कि योग्य गुरु अपने शिष्य का चयन कर आश्रम की परंपरा और धर्मस्थल की रक्षा सुनिश्चित करते हैं। महंत इंद्रजीत सिंह ने गुरु की शिक्षा का पालन करने और आश्रम को उन्नति की ओर ले जाने का संकल्प लिया। भारी संख्या में संत और भक्त उपस्थित रहे।