हरिद्वार में अवैध खनन से भरी सात ट्रैक्टर ट्राली सीज

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्व को हानि पहुँचाने वालों के विरुद्ध जनपद में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और खनन विभाग को अपने-अपने क्षेत्रों में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
तहसील लक्सर के ग्राम रामपुर रायघटी क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर जिला खान अधिकारी काजिम खान के नेतृत्व में खनन विभाग और भू-तत्व विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। मौके पर अवैध खनन करते हुए 7 ट्रेक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं और ग्रामीणों की मदद से पुलिस चौकी भिक्कमपुर को सुपुर्द किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन करने वाले किसी भी मामले में बख्शे नहीं जाएंगे और नियमित निरीक्षण एवं कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।