बैठक में जिलाधिकारी ने की वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की समीक्षा

उत्तरकाशी। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सीमावर्ती गाँवों के समग्र विकास के तहत हुए कार्यों की विभागवार जानकारी ली और अधिकारियों को समयबद्ध लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका सृजन परियोजनाओं पर प्राथमिकता देने, कार्यों में आपसी समन्वय और संसाधनों के उचित उपयोग पर जोर दिया। यह कार्यक्रम सीमांत गांवों में आधारभूत ढांचे को मजबूत कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का मिशन है। प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
आपदा प्रभावितों से किया संवाद
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मंगलवार को धराली आपदा के दौरान प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों के साथ सीधे संवाद के लिए बैठक की। उन्होंने प्रभावितों की समस्याएँ संवेदनशीलता से सुनी और प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में आपदा के बाद पुनर्वास, आजीविका, व्यवसाय और कृषि भूमि के नुकसान के लिए विशेष मुआवजा पैकेज, सड़क, पेयजल और विद्युत व्यवस्था के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।