गीता जयंती पर श्लोक प्रतियोगिता में आराध्या प्रथम

श्रीनगर। श्रीनगर गढ़वाल स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीमद्भागवत गीता जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में गीता पाठ और श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम चरण में कक्षा स्तर पर विजेताओं का चयन किया गया, जबकि द्वितीय चरण में विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कक्षा पंचम की आराध्या पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा चतुर्थ की वंदना द्वितीय और कक्षा द्वितीय की कृतिका तृतीय स्थान पर रहीं। छोटे छात्रों ने गीता का अध्याय 12 ‘भक्ति योग’ कंठस्थ पाठ कर सबको प्रभावित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।