तहसील दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनने के साथ किया निस्तारण

रूद्रप्रयाग। तहसील जिलासू में मंगलवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकांश शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष मामलों पर संबंधित विभागों को प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देश दिए गए। क्षेत्रवासियों ने सड़क, पेयजल, बिजली, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, मार्ग सुधार तथा बंदरदृलंगूर और जंगली सूअरों से फसलों को हो रहे नुकसान जैसी समस्याएँ रखीं। डीएम ने बिजली विभाग को झूलते तारों को तुरंत दुरुस्त करने, वन विभाग को वन्यजीव जनित समस्याओं के समाधान, तथा पीएमजीएसवाई व पीडब्ल्यूडी को गुणवत्ता व समयबद्धता से सड़क निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

58 शिकायतें दर्ज और अधिकांश का मौके पर निस्तारण
अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बीरोंखाल तहसील परिसर में मंगलवार को तहसील दिवस में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने शेष मामलों के समयबद्ध निस्तारण और क्षेत्रीय विकास कार्यों के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और 2 के प्रमाण पत्र नवीनीकृत किए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 98 मरीजों का परीक्षण किया, उद्यान विभाग ने किसानों को बीज व उपकरण वितरित किए, जबकि पशुपालन विभाग ने 13 पशुओं के लिए दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।

41 शिकायतें दर्ज, 12 का मौके पर निस्तारण
लक्सर। उपजिलाधिकारी सौरभ असवाल की अध्यक्षता में तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें बिजली आपूर्ति, मीटर रीडिंग, बिल सुधार, पैमाइश और राजस्व से जुड़ी थीं। ग्रामीणों ने बिजली ट्रिपिंग और कम वोल्टेज की समस्याओं को भी उठाया। एसडीएम ने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि गांवों में लाइन निरीक्षण कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।