फर्जी निवास, जाति प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने उत्तराखंड में फर्जी स्थायी निवास और जाति प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पटवारी, तहसीलदार और एसडीएम स्तर पर बढ़ रही मिलीभगत स्थानीय युवाओं के अधिकारों पर सीधा हमला है। चमोली जिले के मामले का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि यूपी निवासी गेस्ट टीचर युनुस अंसारी ने फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर ओबीसी श्रेणी में सरकारी नौकरी हासिल की, जो प्रशासनिक साठगांठ का स्पष्ट उदाहरण है। सेमवाल ने कहा कि ऐसे मामलों से क्षेत्रीय आरक्षण नीति कमजोर हो रही है और प्रतिभावान स्थानीय युवाओं का नुकसान हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से सभी फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच हेतु स्पेशल कमेटी बनाने, पुराने प्रमाणपत्रों की विशेष जांच, डिजिटल सत्यापन प्रक्रिया अपनाने और दोषी अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।