जनता दरबार में डीएम ने सुनी समस्याएं, अधिकांश मामलों का हुआ निस्तारण

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / उदित पांडे,
देहरादून। विकासखंड डोईवाला के दूरस्थ ग्राम इठारना में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत अंतिम व्यक्ति तक शासन की सेवाएं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना रहा। जिलाधिकारी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाला प्रत्येक बुजुर्ग, महिला और बच्चा सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए प्राप्त प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
डीएम बंसल ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं और मांगों को विस्तार से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में 35 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही लाभार्थियों से आवेदन भरवाए। रानीपोखरी ग्राम पंचायत को कूड़ा निस्तारण हेतु वाहन स्वीकृत किया गया, वहीं मृत पशुओं के निस्तारण हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए गए। ग्राम पंचायत गदुल में आधार एवं श्रम कार्ड कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया। शिविर में 50 आधार कार्ड बनाए गए, 64 छात्र-छात्राओं को रोजगार परामर्श दिया गया, 33 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, 180 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई, नई गैस कनेक्शन हेतु 11 आवेदन प्राप्त हुए, राशन कार्ड के 6 आवेदन लिए गए, जबकि 10 किशोरी किट और 2 महालक्ष्मी किट वितरित की गईं। कृषि विभाग द्वारा 1.65 लाख रुपये के उपकरण तीन लाभार्थियों को दिए गए। इसी प्रकार पेंशन योजनाओं के तहत तीन लाभार्थियों को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई। समाज कल्याण विभाग ने 46 लाभार्थियों को 132 सहायक उपकरण वितरित किए और पशुपालन विभाग ने 30 लोगों को औषधि उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डीएम बंसल ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं और मांगों को विस्तार से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में 35 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही लाभार्थियों से आवेदन भरवाए। रानीपोखरी ग्राम पंचायत को कूड़ा निस्तारण हेतु वाहन स्वीकृत किया गया, वहीं मृत पशुओं के निस्तारण हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए गए। ग्राम पंचायत गदुल में आधार एवं श्रम कार्ड कैंप लगाने का भी निर्णय लिया गया। शिविर में 50 आधार कार्ड बनाए गए, 64 छात्र-छात्राओं को रोजगार परामर्श दिया गया, 33 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, 180 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई, नई गैस कनेक्शन हेतु 11 आवेदन प्राप्त हुए, राशन कार्ड के 6 आवेदन लिए गए, जबकि 10 किशोरी किट और 2 महालक्ष्मी किट वितरित की गईं। कृषि विभाग द्वारा 1.65 लाख रुपये के उपकरण तीन लाभार्थियों को दिए गए। इसी प्रकार पेंशन योजनाओं के तहत तीन लाभार्थियों को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई। समाज कल्याण विभाग ने 46 लाभार्थियों को 132 सहायक उपकरण वितरित किए और पशुपालन विभाग ने 30 लोगों को औषधि उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।