वेदपाठी नौनिहालों को पुलिस ने पढ़या कानून का पाठ

पौड़ी। पुलिस कप्तान सर्वेश पंवार के निर्देश पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने गीता जयंती के अवसर पर गीता बाल विद्यालय, स्वर्गाश्रम में वेदपाठी छात्रदृछात्राओं को साइबर सुरक्षा, डिजिटल अरेस्ट, लैंगिक अपराध, नशे के दुष्प्रभाव और नए कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया। नशे से दूर रहकर लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश भी दिया गया। पुलिस ने जागरूकता पुस्तिका और पंपलेट वितरित किए। विद्यालय प्रबंधन और आचार्यगण ने इस पहल की सराहना की।