विश्व एड्स दिवस पर दी कारण, लक्षण, निदान और आधुनिक उपचार पद्धतियों की जानकारी

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
श्रीनगर गढ़वाल। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टर, भाषण व क्विज प्रतियोगिताओं के साथ सीएमई सत्र और जागरूकता रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ. विनिता रावत, डॉ. सतीश, डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. जय कुमार, डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. प्रियंका गुप्ता व डॉ. सुनीता पंडिता शामिल रहे। सीएमई के दौरान विशेषज्ञों ने एड्स के कारण, लक्षण, निदान और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर जागरूकता संदेश दिया।

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन को एचआईवी/एड्स, उससे जुड़ी सामाजिक भ्रांतियों, रोकथाम के उपायों और उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी देना था। विशेषज्ञों ने मानव अधिकारों, गोपनीयता, भेदभाव-निषेध तथा संबंधित विधिक प्रावधानों पर जानकारी दी। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

शिविर में दी एचआईवी की जानकारी
पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनता इंटर कॉलेज परसुंडाखाल में विश्व एड्स दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं व स्थानीय नागरिकों को एचआईवी/एड्स के संक्रमण, रोकथाम, उपचार और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील व्यवहार की जानकारी दी गई। सचिव नाज़िश कलीम ने कहा कि एड्स से जुड़ी भ्रांतियाँ जागरूकता से दूर की जा सकती हैं तथा प्रभावित लोगों के सभी मौलिक अधिकार सुरक्षित हैं।