अभियान चलाकर 370 व्यक्तियों का किया सत्यापन

उत्तरकाशी। आपराधिक गतिविधियों और संदिग्ध प्रवासन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय के निर्देशानुसार उत्तरकाशी पुलिस का बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों का सत्यापन अभियान लगातार जारी है। रविवार को मुख्यालय और बड़कोट क्षेत्र में अभियान चलाकर 370 व्यक्तियों के सत्यापन प्रपत्र भरे और जांच के लिए भेजे गए।
अभियान के दौरान किरायेदार का सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिक और अपना सत्यापन न करवाने वाले 70 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई कर कुल 1.40 लाख रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। एसपी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि बाहरी प्रांतों से जनपद में निवासरत व्यक्तियों का 100 प्रतिशत सत्यापन आवश्यक है। पुलिस समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों का सत्यापन सुनिश्चित कर रही है।