पुलिस ने सेवानिवृत कार्मिकों को दी भावभीनी विदाई

उत्तरकाशी। पुलिस लाइन ज्ञानसू में आयोजित समारोह में एएसआई सुरेन्द्र सिंह पंवार और अनुचर कुसुमलता देवी को उनके समर्पित सेवा के लिए भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कमलेश उपाध्याय ने उन्हें शॉल, मेमेंटो, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर स्वस्थ एवं खुशहाल सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दीं। एएसआई पंवार ने 1984 से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं दीं, जबकि अनुचर कुसुमलता देवी 2005 से विभाग में ईमानदारी और सरल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। समारोह में साथी अधिकारी, कर्मचारी और परिवारजन उपस्थित रहे। दोनों ने अपने अनुभव साझा कर विभाग के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।