हर्षोल्लास के साथ मनाया अभिभावक दिवस

देहरादून। सेंट पॉल स्कूल विकासनगर में अभिभावक दिवस बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फादर जेसू अमृतम, चांसलर मेरठ डायसिस, एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल साह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विद्यालय के नवीन सभागार भवन का भी उद्घाटन हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों की विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। मुख्य अतिथि सीओ भास्कर लाल साह ने बच्चों को समय के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक फादर क्लॉस्टन, प्रधानाचार्य सिस्टर सान्या सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।