मंगसीर बग्वाल में एसपी ने किया ‘’बेटी बग्वाल’’ का शुभारंभ

उत्तरकाशी। रामलीला मैदान में आयोजित पारंपरिक मंगसीर बग्वाल पर्व में पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने शिरकत कर ‘बेटी बग्वाल’ का शुभारंभ किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा एवं एसडीएम शालिनी नेगी भी मौजूद रहीं। एसपी ने कहा कि मंगसीर बग्वाल उत्तराखंड की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जिसमें भैला, तांदी, रांसो जैसी लोक परंपराएं अपनी अनूठी छटा बिखेरती हैं। कार्यक्रम में लगे लोक कला व हस्तशिल्प स्टॉलों का निरीक्षण कर उन्होंने आयोजकों को बधाई दी और प्रतिभागी बालिकाओं व महिलाओं को प्रोत्साहित किया।