जनसमस्याओं की सुनवाई के साथ पुलिस ने दिया सुरक्षा का संदेश

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पौड़ी में थाना दिवस आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएँ और वरिष्ठजन शामिल हुए। पुलिस टीम ने उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएँ और सुझाव विस्तार से सुने। कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराध, डिजिटल फ्रॉड, फर्जी कॉल, लिंक स्कैम और डिजिटल अरेस्ट जैसी तकनीकों के बारे में जागरूक किया गया। सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के साथ पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 1930, 112 और 1933 साझा किए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।