तीन दिनों तक यातायात रहेगा प्रतिबंधित
हरिद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीआईयू-रुड़की के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 पर ब्लैक टॉप ओवरले कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत नारसन बॉर्डर से सर्वानंद घाट तक मुख्य हाईवे एवं सर्विस रोड पर ओवरले का कार्य होगा।
इसी क्रम में शुक्रवार रात्रि से प्रेमनगर आश्रम से ऋषिकुल तिराहा होते हुए शंकराचार्य चौक तक सर्विस रोड पर कार्य किया जाएगा। कार्य के चलते प्रेमनगर आश्रम फ्लाईओवर के नीचे से शंकराचार्य चौक तक जाने वाली सर्विस रोड अगले तीन दिनों तक यातायात हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। अधिशासी अभियंता ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर ली गई है। रात 10 बजे से यातायात को डायवर्ट करते हुए सर्विस रोड पर ओवरले कार्य प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यातायात डायवर्जन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।