आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत किया जागरूक

उत्तरकाशी। जिला अग्रणी बैंक के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला प्रेक्षागृह में ’आपकी पूंजी आपका अधिकार’ अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान और मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में उन खाताधारकों को चेक वितरित किए गए, जिनकी राशि लंबे समय से अनक्लेम्ड थी। जनपद में लगभग 177 खाताधारकों की करीब 13 करोड़ की धनराशि अब भी अदावित पड़ी है, जिसकी जानकारी शिविर में साझा की गई। शिविर के दौरान विभिन्न बैंकों, डाकघरों, बीमा कंपनियों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में वर्षों से निष्क्रिय पड़े खातों, अनक्लेम्ड जमा, बीमा दावों, पीएफ/ईपीएफ की लंबित राशि और अन्य वित्तीय संपत्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।