पैरा लीगल वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण में दी जानकारी

हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रोशनाबाद में नालसा के रूल रेगुलेशन एंड स्कीम फॉर ट्रेनिंग ऑफ पीएलवीएस के अंतर्गत नव-नियुक्त पैरा लीगल वॉलेंटियर्स/अधिकार मित्रों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, डीएलएसए हरिद्वार तथा सचिव सिमरनजीत कौर द्वारा किया गया।
जनपद न्यायाधीश ने पीएलवीएस की भूमिका को जन-कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सचिव डीएलएसए ने प्राधिकरण के कार्यों एवं पीएलवीएस के दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने बाल अधिकारों, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने पॉक्सो व एनडीपीएस कानूनों तथा रमन कुमार सैनी ने नालसा योजनाओं की जानकारी प्रदान की। दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों पर अधिवक्ता डॉ. उपेंद्र दत्त शर्मा ने मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संगीता भारद्वाज ने किया।