पेंशनभोगियों को फेस ऑथेंटिकेशन से डीएलसी जमा कराने में सहायता

देहरादून। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा 1 से 30 नवंबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य पेंशनभोगियों को डिजिटल माध्यमों से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सरलता प्रदान करना है। गुरूवार को निदेशक दिव्या ए.बी. ने देहरादून स्थित एसबीआई, यूनियन बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के डीएलसी शिविरों का निरीक्षण कर पेंशनभोगियों से संवाद किया। फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को घर-घर जाकर भी डीएलसी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 2024 के डीएलसी 3.0 में 1.62 करोड़ डीएलसी जमा हुए थे, जिनमें 50 लाख फेस ऑथेंटिकेशन से बने। इस बार डीएलसी 4.0 में 2 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है, जिसे प्राप्त होने की उम्मीद है। अभियान की दैनिक प्रगति एनआईसी पोर्टल पर रियल-टाइम मॉनिटर की जा रही है। विभाग तकनीकी नवाचारों के माध्यम से पेंशनभोगियों के जीवन को सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।