विधिक जागरूकता शिविर में दी कानून की जानकारी

उत्तरकाशी। राजकीय इंटर कॉलेज गोरशाली में बाल यौन शोषण और हिंसा की रोकथाम के विश्व दिवस पर विधिक सेवा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार ने बच्चों की सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच, यौन दुर्व्यवहार के प्रभाव और रोकथाम से जुड़ी जानकारी दी। कर्यक्रम में रिटेनर अधिवक्ता, चाइल्ड हेल्पलाइन, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग शामिल हुए तथा बाल संरक्षण संबंधी विस्तृत मार्गदर्शन प्राप्त किया।