सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेला सम्पन्न

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता मेले का समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार मुख्य अतिथि रहे। 13 से 19 नवंबर तक आयोजित मेले में सहकारिता विभाग और जिला सहकारी बैंक द्वारा कई योजनाओं की जानकारी दी गई तथा किसानों को चेक वितरित किए गए। स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशामुक्ति व वित्तीय साक्षरता पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी। समापन पर विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने संबंधित विभागों का आभार जताया।