देहरादून व टिहरी में 20 नवंबर लगेगा कैंप
देहरादून। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा आयोजित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 के तहत 20 नवंबर को देहरादून और टिहरी जिले में 6 स्थानों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा आयोजित इन शिविरों में पेंशनभोगी आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से बिना बायोमेट्रिक उपकरणों के आसानी से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे।