103 नर्सिंग अधिकारी और 30 डेंटल हाईजिनिस्ट के पदों पर भर्ती शुरू

103 नर्सिंग अधिकारी और 30 डेंटल हाईजिनिस्ट के पदों पर भर्ती शुरू
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो / प्रदीप कुमार,
देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 103 बैकलॉग पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञापन जारी करते हुए बताया कि ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक लिए जाएंगे। इन पदों में महिला डिप्लोमा धारकों के लिए 63, महिला डिग्रीधारकों के लिए 31, पुरुष डिप्लोमाधारकों के लिए 5 और पुरुष डिग्रीधारकों के लिए 4 पद शामिल हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने डेंटल हाईजिनिस्ट के 30 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिसके लिए आवेदन 3 से 23 दिसंबर तक लिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नर्सिंग अधिकारियों एवं डेंटल हाईजिनिस्ट की नियुक्ति से प्रदेश के अस्पतालों में उपचार सुविधाओं की गुणवत्ता और बेहतर होगी तथा पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *