धर्मनगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

धर्मनगरी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


हरिद्वार। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर व मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में नगर निगम, उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ, एनएच तथा पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार उत्तराखंड का मुख्य प्रवेश द्वार है, जहां लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा एवं हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में धर्मनगरी को साफ-सुथरा रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग स्वयं मैदान में उतरकर सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद के सभी प्रवेश द्वारों के सौंदर्यीकरण के निर्देश देते हुए फुलवारी एवं पौधारोपण की योजना बनाने को कहा। सौंदर्यीकरण हेतु आवश्यक धनराशि का प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, ईओ, बीडीओ, जिला पंचायत व नगर निगम अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कल ही बैठक कर स्वच्छता के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के आदेश दिए। साथ ही एनएच व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सड़कों की सफाई के लिए पर्याप्त कार्मिक तैनात करने तथा आवश्यक पैचवर्क कार्य तत्काल पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का एक ही लक्ष्य होना चाहिएकृहरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श मॉडल जनपद बनाना। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र सहित विभिन्न विभागों व स्थानीय निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *