डीएम ने की बैठक में 2026 बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बताया कि इस वर्ष जनपद में 125 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो पिछले वर्ष से 3 अधिक हैं। इन केंद्रों पर कुल 12,605 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
विकासखंड स्तर पर व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 15 केंद्र स्थापित किए गए हैं। भौगोलिक कठिनाइयों और कम छात्र संख्या के कारण 14 विद्यालयों को स्व-केंद्र की अनुमति भी प्रदान की गई है। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि जहां आवश्यकता हो, वहां स्व-केंद्र हेतु प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत किए जाएं। साथ ही सभी केंद्रों पर पेयजल, विद्युत, सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि परीक्षा संचालन सुचारु और सुरक्षित रहे।