सेम-मुखेम मोटर मार्ग के जोखिम क्षेत्रों का जल्द करें चिह्निकरण

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को सुरक्षा उपायों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
समीक्षा में पाया गया कि अक्टूबर माह में परिवहन विभाग ने 47 और पुलिस विभाग ने 191 चालान जारी किए, जिनमें ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग और नशे में वाहन संचालन जैसी गंभीर लापरवाही शामिल रही। दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट न लगाने पर 97 चालान किए गए। जिलाधिकारी ने पुलिस व परिवहन विभाग को संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही सेम-मुखेम ग्रामीण मोटर मार्ग पर दुर्घटना संभावित स्थानों का चिह्निकरण कर उनका सुधारीकरण प्रस्ताव जल्द शासन को भेजने को कहा। बैठक में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान सहित परिवहन व लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।