पुलिस ने दो गुमशुदा नाबालिगों को किया सकुशल बरामद
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गुमशुदा नाबालिगों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। 29 अक्टूबर को पुरोला थाने में 16 वर्षीय किशोर की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, जो घर से स्कूल के लिए निकला था और वापस नहीं लौटा। वहीं 15 नवंबर को धरासू थाने में एक नाबालिगा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने तकनीकी सुरागरसी और पतारसी करते हुए पुरोला के किशोर को एटा (उत्तर प्रदेश) से बरामद किया। दूसरी ओर नाबालिगा को थाना धरासू पुलिस टीम ने चमोली जिले के थराली से सकुशल बरामद किया और एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने गुमशुदगी मामलों को प्राथमिकता से निपटाने और शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।