जिला चिकित्सालय में हुआ सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण

रूद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया गया, जिसके साथ जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार माना जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए और कहा कि आधुनिक चिकित्सा तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। सीटी स्कैन मशीन से अब गंभीर रोगों का त्वरित निदान संभव होगा और मरीजों को दूर शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि यह सुविधा हजारों लोगों को राहत देगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाएगी। लोकार्पण में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।